नई दिल्ली: पर्यटन के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ाने के लिए अब स्कूलों में एक युवा पर्यटन क्लब स्थापित होगा। इसकी शुरुआत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध सभी स्कूलों से होगी। जहां पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा, ‘एक भारत और श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत पर्यटन स्थलों का भ्रमण, एक-दूसरे राज्यों की भाषाओं को सीखना, उसमें ही पत्र लिखना व स्थानीय पर्यटन के विकास के लिए जरूरी सुझाव देने आदि के काम होंगे।
इस का संचालन छात्र ही करेंगे। पर्यटन मंत्रालय ने सीबीएसई के साथ मिलकर इस पूरी योजना को अंतिम रूप दिया है। साथ ही इसे लेकर स्कूलों के लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने देश में पर्यटन के विकास के लिए इस कदम को काफी अहम बताया है।