अलीगढ़ : भीषण गर्मी व लू के चलते स्कूल-कालेजों में ग्रीष्मावकाश तत्काल प्रभाव से घोषित करने के संबंध में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आदेश जारी किया है।
आंगनबाड़ी केंद्र, प्री-प्राइमरी स्कूल से लेकर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई, आइसीएसई व अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूल-कालेजों में कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए ये आदेश लागू होगा। 14 मई को ये आदेश जारी किया गया था। 15 को रविवार व 16 को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश था। 17 मई से ये आदेश सभी स्कूल-कालेजों पर लागू होंगे। जिन सीबीएसई, आइसीएसई या अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं चल रही हैं वो अपने नियोजित कार्यक्रम के तहत कराई जाएंगी। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बेसिक व माध्यमिक विभाग की ओर से पूर्व में ग्रीष्मावकाश की जो तिथियां निर्धारित की गई हों उन तिथियों तक शिक्षक-शिक्षिकाएं संस्थान में उपस्थित रहकर विद्यालय संबंधी कार्य कराएंगे।