उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित 92 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज आवंटित हो गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी की।
इसके तहत संस्कृत में 74 और सांख्यिकी के 18 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किए गए। इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए। इसकी सूचना पंजीकृत डाक के माध्यम से संबंधित कॉलेजों को भेजी जाएगी।
उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक बीएल शर्मा ने बताया कि वनस्पति विज्ञान में 87, प्राणि विज्ञान के 96 और शारीरिक शिक्षा विषय के 23 पदों पर चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर का ऑनलाइन कॉलेज आवंटन 25 मई को जारी होगा। इस बीच वाणिज्य के 79 पदों का संशोधित परिणाम आयोग से मिल गया तो उसका आवंटन भी जारी कर देंगे