शिक्षक छात्र अनुपात में शिक्षामित्रों को जोड़ देने पर डीएलएड प्रशिक्षितों ने जताया आक्रोश

शिक्षा विभाग

प्रयागराज : विधानसभा सत्र के दौरान विधायक डा. मुकेश वर्मा के पूछे प्रश्न पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षक छात्र अनुपात में शिक्षामित्रों को जोड़ दिया है।

मानक के अनुसार 30 बच्चे पर एक शिक्षक होना चाहिए। शिक्षामित्रों के होने से शिक्षक छात्र अनुपात 26:1 का है। इसका डीएलएड प्रशिक्षितों ने विरोध किया है। प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती की मांग कर रहे डीएलएड प्रशिक्षित पंकज मिश्र ने बताया कि शिक्षामंत्री के अनुसार शिक्षकों के पद ही रिक्त नहीं है।