जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती-2021 में दोबारा होगी कॉपियों की जांच

नई भर्ती

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की कॉपियों (ओएमआर शीट) का पुनर्मूल्यांकन होगा। प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को बुधवार को परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन कराते हुए संशोधित परीक्षाफल तत्काल घोषित करने के आदेश दिए हैं।
कुछ अभ्यर्थियों ने कम अंक मिलने का दावा करते हुए हाईकोर्ट में याचिकाएं की थीं। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों की जांच कराई। 571 शिकायतों के मैनुअल मिलान में 132 शिकायतें सही पाई गईं। इसकी रिपोर्ट भेजते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन से मार्गदर्शन मांगा था।

प्रमुख सचिव दीपक कुमार के अनुसार शासन ने सम्यक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया है कि अपने स्तर पर आंतरिक समिति गठित करते हुए संपूर्ण परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन कराते हुए संशोधित परीक्षाफल तत्काल घोषित किया जाए.

15 नवंबर को घोषित हुआ था परिणाम
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को परीक्षा हुई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 15 नवंबर को परिणाम घोषित किया था। सहायक अध्यापक पद के लिए परीक्षा में सम्मिलित 2,71,066 अभ्यर्थियों में से 45,257 (16.69) और प्रधानाध्यापक के लिए सम्मिलित 14,928 अभ्यर्थियों में से 1,722 (11.53) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। अनारक्षित वर्ग में 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।