केएमसी भाषा विश्वविद्यालय और पुनर्वास विश्वविद्यालय पहली बार नैक मूल्यांकन करवाने जा रहे हैं। जिसको लेकर दोनो ही विश्वविद्यालयों में तैयारियां जारी हैं। नैक की एक टीम रविवार को ही लखनऊ आ गई है। ये टीम भाषा विश्वविद्यालय और पुनर्वास विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद करेंगी और नैक मूल्यांकन सम्बधी जिज्ञासाओं पर चर्चा करेगी। इसी को देखते को सोमवार को भाषा विश्वविद्यालय में नैक हैण्ड होल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नैक बंग्लेरु कार्यालय से सलाहकार डा. देवेन्द्र कावड़े एवं सहायक सलाहकार डा. रूचि त्रिपाठी शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे। भाषा विश्वविद्यालय के नैक संयोजक प्रो. सौबान सईद ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में डा. कावड़े एक्रीडेशन एवं असेसमेंट की प्रक्रिया के विषय में बताएंगे। वहीं डॉ रूचि त्रिपाठी नैक के डेटा वेलिडेशन एवं वेरिफिकेशन (डीवीवी) प्रक्रिया की जानकारी देंगी। दूसरे सत्र मे प्रश्न उत्तर के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षक की नैक संबंधित जिज्ञासाओं के जवाब दिए जाएंगे। मंगलवार को यही कार्यशाला में पुनर्वास विश्वविद्यालय में होगी