परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरण पॉलिसी का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, शासन में चल रही प्रक्रिया,इसी महीने आ सकती है पालिसी

Basic Wale news

परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरण पॉलिसी का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, शासन में चल रही प्रक्रिया,इसी महीने आ सकती है पालिसीबुलंदशहर,। अंतरजनपदीय एवं जिले के अंदर शिक्षकों teachers के स्थानांतरण जल्द होने की उम्मीद है। इसी माह दोनों प्रकार की पॉलिसी policy आने की उम्मीद है, जिले के अंदर होने वाले स्थानांतरण में जूनियर शिक्षकों teachers को हटाकर दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। हालांकि अभी नीति तैयार हो रही है और इसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में शिक्षकों teachers के स्थानांतरण होने हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश holiday के दौरान पॉलिसी policy आने की उम्मीद थी, शासन से ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि शासन ने अब अंतरजनपदीय व जिले के अंदर स्थानांतरण की पॉलिसी एक साथ जारी करेगा। हम आपको बता दें कि जिले से करीब 800 शिक्षक Teacher अंतरजनपदीय स्थानांतरण की लाइन में हैं और इतने ही शिक्षक Teacher अपना ब्लॉक बदलना चाहते हैं।

समायोजन जैसी होगी प्रक्रियाजिले में जिन शिक्षकों teachers के स्थानांतरण transfer होंगे वह प्रक्रिया समायोजन जैसी होगी। इसमें छात्र एवं शिक्षक Teacher अनुपात देखा जाएगा। सबसे पहले इसमें जूनियर शिक्षकों को हटाकर ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां बच्चे ज्यादा व शिक्षक कम हैं। नए सत्र में छात्र संख्या बढ़ने के बाद अब छात्र एवं शिक्षकों teachers के बीच का समायोजन भी बिगड़ गया है। हाल ही में शासन ने स्कूल वार छात्र संख्या एवं शिक्षकों का अनुपात मांगा है। जूनियर शिक्षक को हटाने की क्या प्रक्रिया होगी इसका खुलासा पॉलिसी आने के बाद ही होगाकोट —समायोजन प्रक्रिया को लेकर शासन में तैयारी चल रही है। दोनों पॉलिसी एक साथ आएंगी। शासन से कोई दिशा निर्देश भी प्राप्त नहीं हुए हैं। पॉलिसी आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इसी माह में दोनों प्रकार के स्थानांतरण की पॉलिसी आने की उम्मीद है।-अखंड प्रताप सिंह, BSA बीएसए