आजमगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इस बार 21 जून विश्व योग दिवस बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रहा है। स्कूली बच्चों को योग से जोड़ने के लिए एक सप्ताह तक योग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
कोविड के दो साल बाद के बाद ऑफलाइन मोड पर योग दिवस को मनाएगा। परिषदीय स्कूलों में 14 से 20 जून तक अंतरराष्ट्रीय अमृत योग सप्ताह का आयोजन होगा। जिले के 2703 विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग अमृत सप्ताह मनाए जाने को नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है। जिसके अनुसार जिले की 22 ब्लॉक में स्कूलों को चिन्हित किया गया है। जहां पर शिक्षकों को नोडल अधिकारी बनाकर अमृत योग सप्ताह बनाए जाने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नोडल अधिकारी बनाकर अमृत योग सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के दौरान प्रत्येक निर्धारित विद्यालय में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, कर्मचारी, अधिकारी योगाभ्यास करेंगे। जिसके वीडियो बनाकर कवच एप पर अपलोड करेंगे। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में अवकाश चल रहे हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार योग दिवस बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी चल रही है। स्कूली बच्चों को योग से जोड़ने के लिए एक सप्ताह तक योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।