बीएड के सबसे ज्यादा आवेदन इस जिले में , कम आवेदन वाले जिले और ज्यादा आवेदन वाले जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या

शिक्षा विभाग

बरेली, । बीएड करके शिक्षक बनने की होड़ में प्रयागराज के छात्र सबसे आगे हैं। वहीं, श्रावस्ती के छात्र इसमें सबसे पीछे हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आए आवेदन यही संकेत दे रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 60,026 आवेदन प्रयागराज से आए हैं। सबसे कम 490 आवेदन श्रावस्ती से आए हैं।

शासन ने इस बार रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड इंट्रेंस की जिम्मेदारी दी है। इस बार रिकार्ड 6,67,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वर्ष 2019 में 6.09 लाख, वर्ष 2020 में 5,91,000 और वर्ष 2021 में 6,14,000 लोगों ने आवेदन किया था। पहले नंबर पर प्रयागराज चल रहा है। प्रयागराज से 60,026 आवेदन आए हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी है। वाराणसी के 38,022 आवेदकों ने फार्म भरा है। कम आवेदन करने वाले जिलों में श्रावस्ती सबसे आगे हैं। वहां से सिर्फ 490 आवेदन आए हैं।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को आयोजित होगी। इसके लिए 75 जिलों में 1538 केंद्र बनाए गए हैं। 25 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।

बीएड के सबसे ज्यादा आवेदन प्रयागराज सेकम आवेदन वाले पांच जिले

श्रावस्ती : 490

हमीरपुर : 1612

बलरामपुर : 1693

ललितपुर : 1844

सिद्धार्थ नगर : 2077

अधिक आवेदन वाले पांच जिले

प्रयागराज : 60026

वाराणसी : 38,022

जौनपुर : 29,119

लखनऊ : 26,635

आजमगढ़ : 25,699

यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में 64,545 आवेदन

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का क्षेत्र बरेली और मुरादाबाद मंडल में फैला हुआ है। दोनों मंडल से कुल 64,545 आवेदन आए हैं। बरेली से 14,453, बदायूं से 4708, शाहजहांपुर से 6402 और पीलीभीत से 3421 आवेदन हुए हैं। जबकि मुरादाबाद से 12463,रामपुर से 3439,संभल से 3247, अमरोहा से 6926 और बिजनौर से 9486 आवेदन हुए हैं।