स्कूल खुलने पर सेल्फी लेकर बीईओ को भेजेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग

ज्ञानपुर। बृहस्पतिवार से खुलने वाले स्कूलों के संचालन को लेकर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक बधवार को हुई।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई इस बैठक में स्कूलों के संचालन का तरीका बताया गया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि सभी टास्क फोर्स अधिकारी, जिला समन्वयक, एआरपी, एसआरजी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय खुलने पर सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक विद्यालयों का भ्रमण करें। अध्यापकों की उपस्थिति, साफ सफाई, एमडीएम आदि को भी देखें। उसकी रिपोर्ट भी दें। शिक्षक स्कूल पहुंचने के बाद व्हाट्सएप से सेल्फी अपने खंड शिक्षा अधिकारी को भेजें। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया।