सभी प्रधानाध्यापक कुर्सी टूटी है या नल की टोंटी है खराब, ठीक करा लें

Basic Wale news

मैनपुरी, नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई है। सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में व्यवस्थाएं अपडेट करने का काम भी शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक ग्रांट देने की तैयारी चल रही है। लेकिन इससे पहले स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड मंगाया गया है। किस स्कूल में क्या कमी है इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारियों के जरिए मांगी गई है। जो स्कूल रिपोर्ट देंगे उन्हें ही ग्रांट का आवंटन होगा।

निदेशालय के निर्देश पर बीएसए कमल सिंह ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्धारित दस बिंदुओं पर आवश्यक रिपोर्ट कार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उपलब्ध धनराशि को खर्च करने के लिए कहा है साथ ही कंपोजिट स्कूल ग्रांट की डिमांड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों से कहा गया है कि वे ग्रांट का उपयोग करने के लिए तैयारी कर लें और सारे कार्य समय रहते पूरे करा लें।
इन बिंदुओं पर कार्य कराने के निर्देश
सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों की हैंडवॉश यूनिट सुचारू रखें। पानी की सप्लाई, टंकी की साफ-सफाई, छोटे-छोटे मरम्मत कार्य, शौचायल की साफ-सफाई, दरवाजों में सिटकनी लगाने के कार्य पूरे करा लें। सबमर्सिबल के पास पक्का प्लेटफार्म, सोखता गड्ढा तैयार कराएं। कुर्सी, मेज, झूला, ब्लैकबोर्ड, फर्श की टूट फूट दूर करा लें। इसके अलावा स्कूलों के गेट और कक्षों के सभी दरवाजों पर डबल इंटरलॉकिंग के ताले लगवा लें। स्मार्ट क्लास के गेट और दरवाजे लोहे के लगवाए जाएं।