अब होमगार्डों को प्रशिक्षण पर भी मिलेगी ड्यूटी भत्ते जितनी रकम

Basic Wale news

होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को अब प्रशिक्षण के समय भी वही भत्ता मिलेगा, जो ड्यूटी करने के दौरान मिलता है। प्रशिक्षण अवधि के लिए निर्धारित 260 रुपये की जगह अब उन्हें ड्यूटी भत्ते के समान 786 रुपये प्रतिदिन दिया जाएगा। इससे होमगार्ड्स की प्रशिक्षण में दिलचस्पी बढ़ेगी।

अभी तक होमगार्ड्स को प्रशिक्षण के समय केवल 260 रुपये ही भत्ता दिया जाता था। इससे होमगार्ड्स प्रशिक्षण लेने से बचते थे क्योंकि ड्यूटी के समय उन्हें 786 रुपये मिलते हैं । सरकार ने स्वयंसेवकों और वैतनिक अधिकारियों को शान्ति व एवं सुरक्षा व्यवस्था की बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर अधिक कार्यकुशल और दक्षतापूर्ण बनाने के उद्देश्य से होमगार्डों का भत्ता ड्यूटी के समान रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण भत्ता व ड्यूटी भत्ता समान होने पर होमगार्ड मन से प्रशिक्षण लेंगे और उनके मनोबल में वृद्धि होगी।