URGENT/IMPORTANT
सभी BSA,BEO अवगत हों तथा सभी शिक्षकों को अवगत कराएं:
मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध ट्रांसफर टैब में किसी भी प्रकार का आवेदन परिषदीय कर्मियों हेतु एप्लीकेबल नहीं है अतः इस सेक्शन में कोई आवेदन ना करें।
परिषदीय शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी निर्देश/शासनादेश जारी होने की स्थिति में पृथक पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे।
Rohit TripathiAdditional Project Director,SSA.
वेबसाइट पर भी जारी हुआ यह नोटिस👇
ये प्रक्रिया बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए नहीं है। परिषदीय शिक्षकों के लिए स्थानांतरण हेतु अलग से वेबसाइट बनाई जाएगी, जिसकी सूचना विभाग द्वारा दी जाएगी।