उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम परिणाम परिषद की वेबसाइट www.sanskriteb.gov.in पर उपलब्ध है।
परीक्षा में कुल 93484 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 70409 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्मिलित परीक्षार्थियों में 51762 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने राजधानी में पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में की।
पहले यह परिणाम 9 जुलाई को घोषित होना था लेकिन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर राजकीय शोक के चलते इसे स्थगित कर दी गई। ये परिणाम प्रथमा के अलावा पूर्व व उत्तर मध्यमा की प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का है।
👉सीधे रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें