मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण अपलोड नहीं करने वाले बेसिक के शिक्षकों की होगी जांच,मची खलबली

Basic Wale news

मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण अपलोड़ नहीं करने वाले शिक्षकों की होगी जांच,मची खलबली

बलिया) : बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag में फर्जीवाड़ा कर अध्यापक Assistant teacher बने लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।शासन Government द्वारा 28 जून को भेजे पत्र से खलबली मची है। शासन द्वारा एसटीएफ STF के माध्यम से फर्जी शिक्षकों teachers की जांच कराई गई थी। जिले में 23 शिक्षक Teacher फर्जी पाए गए थे। ऐसे शिक्षकों teachers के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।


मानव संपदा पोर्टल Manav Sampada Portel पर अधूरे पड़े शिक्षकों teachers के शैक्षणिक कागजात की अपूर्णता पर शासन सख्त है। अधिकांश शिक्षकों teachers के द्वारा अंक पत्रों में नंबर बढ़वाकर फर्जीवाड़ा किया गया है। अब जिनके अभिलेख मानव संपदा पोर्टल Manav Sampada Portel पर अपूर्ण हैं, उनकी अलग से जांच शुरू हो गई है। इसको लेकर शिक्षा जगत में खलबली मची है। जांच में कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। बीएसए BSA मनिराम सिंह ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल Manav Sampada Portel पर सभी को अपना विवरण अपलोड upload करने को कहा गया था, जो शिक्षक विवरण अपलोड नहीं किए है, उनकी जांच की जाएगी। प्रमाण पत्र गलत पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी।