नई शिक्षक भर्ती आएंगी या नहीं? देश में क्या हैं छात्र – शिक्षक अनुपात , शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के दिन फिरने वाले? आइए जानें

Basic Wale news

नई शिक्षक भर्ती आएंगी या नहीं? देश में क्या हैं छात्र – शिक्षक अनुपात 🧐, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के दिन फिरने वाले? आइए जानें 


शिक्षा मित्रों अनुदेशकों और UP TET पास नौजवानों के दिन फिरने वाले हैं? उत्तर प्रदेश सरकार नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कब शुरू करेगी? योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में बेसिक शिक्षा विभाग ने क्या किया ?

उत्तर प्रदेश में नई शिक्षक भर्ती का इंतजार 25 लाख नौजवान कर रहे हैं, हर साल लाखों युवा शिक्षक बनने के लिए यूपीटेट परीक्षा भी देते हैं, लेकिन पिछले 5 साल से नई शिक्षक भर्ती नहीं आई। योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में युवाओं को उम्मीद है कि जल्द ही सरकार कुछ बड़ा ऐलान करने वाली है, बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री संदीप सिंह 100 दिन के कार्यकाल का हिसाब किताब लेकर आए तो एक उम्मीद जगी कि अब शिक्षक भर्ती का सूखा खत्म होने वाला है।

 संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा, लेकिन किन शिक्षकों का किया जाएगा इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया, उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षक छात्र अनुपात का अध्ययन किया जा रहा है, जैसे ही यह रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर फैसले किए जाएंगे। नई शिक्षक भर्ती आएगी या नहीं इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षक छात्र अनुपात का अध्ययन किया जा रहा है, जैसे ही यह रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर फैसले किए जाएंगे। नई शिक्षक भर्ती आएगी या नहीं इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। 

देश में छात्रों शिक्षकों का अनुपात 

अब शिक्षकों और छात्रों के अनुपात की बात करते हैं। 2021 मॉनसून सत्र में लोकसभा में भगवंत मान और विजय वसंत ने शिक्षा मंत्री से सवाल पूछा कि देश में छात्रों शिक्षकों का अनुपात कितना है, राज्यवार विवरण बताएं। 2 अगस्त 2021 को लिखित जवाब में सरकार ने बताया कि देश भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रओं का अनुपात 27:1 है। यानी 27 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती है। उत्तर प्रदेश में छात्रों का शिक्षकों का अनुपात

2 अगस्त 2021 को लोकसभा में सरकार ने बताया कि यूपी के प्राइमरी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात 29:1 है। यानी 29 छात्र पर एक शिक्षक की तैनाती है, अपर प्राइमरी स्कूलों में अनुपात 28:1 है। यानी 28 छात्रों पर एक शिक्षक तैनात है। राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत प्राइमरी स्कूलों में 30 छात्रों पर एक शिक्षक (30:1) और अपर प्राइमरी में 35 छात्रों पर एक शिक्षक (35:1) होना चाहिए। इस हिसाब से तो शिक्षक भर्ती आने से रही नहीं।