राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की समस्या दूर होने के दूसरे दिन बुधवार को वेतन मद में 2.61 अरब रुपये जारी हो गए। वित्त नियंत्रक माध्यमिक बीआर प्रसाद ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारियों को मार्च से जुलाई तक पांच महीने के वेतन मद में 2,61,92,85,250 रुपये जारी किया है।
प्रदेशभर के रमसा विद्यालयों में कार्यरत तकरीबन सात हजार शिक्षकों और कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान के लिए शासन ने मंगलवार को रमसा वेतन का मद राजकीय इंटर कॉलेजों के साथ एकीकृत कर दिया था। इससे अब हर महीने समय से रमसा के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन मिल सकेगा। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडे ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। राजकीय शिक्षक संघ भड़ाना गुट के प्रदेश महामंत्री डॉ. रवि भूषण ने सरकार का आभार जताते हुए 15 जुलाई को लखनऊ में प्रस्तावित धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया है