बेसिक शिक्षा कार्यालय जौनपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला

Basic Wale news

आपकी बात बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर क्यों नही लग पा रही? लगाम

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का जहाँ एक साल पहले 2009 से फ़र्ज़ी दस्तावेज पर नौकरी कर रही शिक्षका को बर्खास्त करते हुए आदेश में खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था तुरंत एफआईआर दर्ज कराते हुए रिकबरी की जाये पर ऐसा नही हुआ रिकबरी तो दूर की बात एफआईआर तक दर्ज नही कराई गई ये सब खेल खेल रहा पटल सहायक बाबु विजय शंकर गौड़ जिसपर नही पड़ रही किसी भी अधिकारी की नजर आखिर ऐसा क्या है पटल सहायक बाबु में चार बार ट्रांसफर होने के बाद भी बीएसए नही कर रहे कार्यमुक्त पटल सहायक नही मानते महानिदेशक विजय किरन आनंद बेसिक का आदेश जब कि महानिदेशक के आदेश की उड़ाकर रख दी धज्जियां बीएसए जौनपुर नहीं कर रहे हैं विजय शंकर पटल सहायक को कार्य मुक्त

चिंताजनक बात यह है कि भ्रष्टाचार आए दिन नए-नए रेकॉर्ड बना रहा है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने का प्रमुख कारण देशवासियों में जागरूकता की कमी है। लोग अपना काम निकलवाने के लिए लोग घूस दे देते हैं। भ्रष्ट अधिकारियों- कर्मचारियों की शिकायत करने से बचते हैं। इसमें भ्रष्ट नेताओं की भी प्रमुख भूमिका है। नेता सत्ता हथियाने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। बेहतर तो यह है कि सभी अफसर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें।