लखनऊ की सड़कों पर दिखा ‘शक्तिमान’, अर्धनग्न होकर गाड़ी की छत पर कर रहा था पुश-अप, देखें वीडियो

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को चलते वाहन के ऊपर चढ़कर स्टंट करना भारी पड़ गया। कूड़ा गाड़ी की छत पर पुश-अप के दौरान युवक का पैर फिसलता है और वह सीधा नीचे सड़क पर गिर जाता है। पूरे घटनाक्रम का रोड पर पीछे चल रहे किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

https://youtu.be/QlmR-9HFVko
अर्धनग्न होकर कूड़ा गाड़ी पुश-अप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अर्धनग्न होकर एक युवक नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ऊपर चढ़ा हुआ है। कूड़ा गाड़ी तेज रफ्तार में है, इसके बावजूद युवक उसपर चढ़कर पुश-अप करने लगता है। पुश-अप के बाद युवक अपनी बॉडी का प्रदर्शन करता है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो सड़क पर गिर पड़ता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कहा जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था। युवक की इस हरकत का वीडियो सड़क पर चल रहे किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कोई इसे ‘शक्तिमान’, कोई बेफकूफ तो कोई सिरफिरा कह रहा है। वीडियो जमकर शेयर भी किया जा रहा है।

शक्तिमान नहीं, बुद्धिमान बनें: अपर पुलिस आयुक्त

अपर पुलिस आयुक्त, गोमती नगर, लखनऊ श्वेता श्रीवास्तव ने भी युवक का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में युवक की वाहन से गिरने के बाद क्या हालत हुई, उसे भी दिखाया गया है। वाहन से गिरने के बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। अपर पुलिस आयुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपील की है कि शक्तिमान नहीं, बुद्धिमान बनें। साथ ही, चेतावनी देते हुए कहा कि कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें।