अभिभावक – शिक्षक बैठक अगस्त के तीसरे सप्ताह में

Basic Wale news

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिलों में परिषदीय स्कूलों में अगस्त के तीसरे सप्ताह में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में बैठक की तारीखें पहले से तय करने के लिए कहा गया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 6 से 14 आयु वर्ग के आउट ऑफ स्कूल व ड्राप आउट बच्चों को चिह्नित कर विद्यालयों में नामांकन कराने के बाद विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने को भी कहा है। इस संबंध में 20 जुलाई से कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।