लखनऊ। तबादलों में गड़बड़ी को लेकर चल रहे विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने कर्मचारी नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया है। प्रयागराज स्थित अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय में दो अगस्त को दोनों पक्षों में वार्ता होगी।
इस संबंध में यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन को पत्र जारी किया गया है। इसमें संगठन की ओर से बेसिक शिक्षा निदेशालय में दिए गए धरने केदौरान तबादलों में हुई गड़बड़ियों समेत उठाए गए अन्य मुद्दों पर चर्चा की बात कही गई है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दो अगस्त को वार्ता के लिए बुलाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वार्ता में ठोस परिणाम निकलेगा।