नियमों को ताक पर रख प्रधानाध्यापक ने रसोइया को ही बनाया एसएमसी अध्यक्ष, जांच शुरू

Basic Wale news

रसोइयां को बनाया एसएमसी अध्यक्ष, जांच शुरू

ज्ञानपुर। डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुड़ीखुर्द में रसोइयां को ही एसएमसी अध्यक्ष बना दिया गया है। ग्राम प्रधान रिंकू मिश्रा की शिकायत पर बीएसए ने जांच का आदेश दे दिया और सभी फाइलें तलब की। प्रधान ने आरोप लगाया था कि एसएमसी के अध्यक्ष चयन में अनियमितता बरती गई। प्रधानाध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक का अध्यक्ष पद पर चयन न कराकर विद्यालय की रसोईया को ही एसएमसी का अध्यक्ष बनवा लिया। जिससे एसएमसी के खाते में आने वाले बजट का बंदरबांट कर सकें। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए बीईओ डीघ को निर्देश दिया गया है। जांच आख्या मिलने पर कार्रवाई होगी। मामले में अब तक के भुगतान और अन्य अभिलेख तलब किए गए हैं। खंड शिक्षाधिकारी डीघ फराह रईस ने कहा कि आरोप गंभीर हैं। रसोइया को अध्यक्ष बनाना नियम संगत नहीं है। दो पद पर एक ही व्यक्ति नहीं रह सकता है।