लगातार गैर हाजिर रहने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

Basic Wale news

सुलतानपुर: दायित्वों के प्रति लापरवाह मोतिगरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राघवपुर शुक्ल के प्रधानाध्यापक अशाेक कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने उनको उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगराजगढ़ से संबद्ध किया है। खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने बीएसए को रिपोर्ट दी थी कि 15 जुलाई को निरीक्षण करने विद्यालय गए थे। उस समय प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पांडेय अनुपस्थित मिले। प्रेरणा तालिका भी चस्पा नहीं थी। विद्यालय की स्थिति भी बहुत खराब पाई गई।

इसके पहले भी 16 अक्टूबर 2021 और पांच अप्रैल 2022 को भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर भी किया गया था। नोटिस पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। लापरवाही इस कदर की 78 बच्चों के सापेक्ष केवल चार का ही आधार सत्यापन कराया गया। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए मामले की जांच करौंदीकला खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह को सौंपी गई है।दो अनुचर भी निलंबितबीएसए कार्यालय में लगे जनरेटर की बैटरी चोरी के मामले में रात्रि ड्यूटी कर रहे कंपोजिट विद्यालय बिरसिंहपुर के श्याम चंद्र और कंपोजिट विद्यालय विभारपुर के विनोद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया। इनको क्रमश: बल्दीराय के उच्च प्राथमिक विद्यालय अरवल व इसौली से संबद्ध किया गया है।