सात शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश, जानें क्या है मामला

Basic Wale news

मका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर मोबाइल लोकेशन से अलग-अलग तिथियों पर जांच करने पर चार ब्लाकों के चार परिषदीय विद्यालयों के सात शिक्षक गैरहाजिर मिले बीएसए डॉ. संतोष कुमार सिंह ने इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के लिए मोबाइल लोकेशन प्रक्रिया शुरू कराई है। इसके लिए कार्यालय में एक लिपिक को तैनाती की गई है। मोबाइल लोकेशन में एक अगस्त 2022 को रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के बिलीयास्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पप्पू यादव, इसी विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र

यादव अनुपस्थित मिले। परदहा ब्लाक क्षेत्र के सनेगपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र उर्मिला पाल एक अगस्त 2022 तथा रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के तेंदुलीस्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र अजय कुमार गायब मिले। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक रामरेखा उपाध्याय चार अगस्त को गायब मिले। इसी विद्यालय के शिक्षक श्वेता राय, अञ्जली राय अनुपस्थित मिलीं। इस बाबत बीएसए डॉ. संतोष कुमार सिंह का कहना है कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी सवाद