वाराणसी, कमिश्नरी परिसर में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित रवींद्र कुमार सिंह झंडारोहण करेंगे।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-zetm-MhDlzM/YvWJGXCsGAI/AAAAAAABMWE/SfapwbE_aQYdTXHqGj4IN_CO4n4u5T-RgCNcBGAsYHQ/s1600/download%2B%25281%2529.png?w=640&ssl=1)
रवींद्र काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत भिटारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। वर्ष 2019 में वह राज्य शिक्षक पुरस्कार-2018 से सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में भिटारी प्राथमिक को स्वच्छता स्कूल को सम्मान मिला है। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां सफाईकर्मी और कोरोना योद्धा के तौर पर नर्स बतौर मुख्य अतिथि झंडा रोहण कर चुकी हैं। एमए, बीटीसी उत्तीर्ण रवींद्र सिंह विद्यालय में 1997 से बतौर शिक्षक तैनात हुए। 2001 में प्रधानाध्यापक बने। उन्होंने बताया कि 2013 से अब तक विद्यालय सभी पैरामीटर पर खरा उतरा है।
![](https://i0.wp.com/basicwale.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220812-WA0037.jpg?w=640&ssl=1)
रवींद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय के विकास में ग्राम पंचायत से लेकर विभिन्न एनजीओ से मदद ली गई है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने रवींद्र कुमार सिंह को बतौर अतिथि आमंत्रित कर वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत घर से कमिश्नरी लाने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया