फिरोजाबाद। सुहागनगरी के 7229 छात्र लापता हैं। इनको शारदा अभियान के तहत अब गुरुजी खोज कर रहे हैं। इन बच्चों में कई ने अप्रैल में दाखिला भी लिया था, पर वे अब नहीं आ रहे। विभाग पड़ताल कर इन बच्चों का दाखिला कराने की जद्दोजहद में जुटा है। जिससे अशिक्षा का अंधियारा दूर किया जा सके।
जिले के 1865 से अधिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में 1.82 लाख से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया था। इसमें से वर्तमान में 7229 छात्र विभाग को खोजे नहीं मिल रहे हैं। विभागीय रिपोर्ट की मानें तो इसमें ज्यादातर छात्रों ने बेसिक स्कूल से कक्षा पांच पास करने के बाद छठवीं कक्षा व छठवीं कक्षा पास करने के बाद सातवीं में प्रवेश लिया था। लेकिन वे अब स्कूल नहीं आ रहे है।