UPSSSC Exam Admit Card : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया हो वे अपने एडमिट कार्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी की यह परीक्षा 21 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने कहा है कि इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 11 अगस्त से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी के नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 27 जिलों – आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर एवं वाराणसी में किया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह प्रवेश पत्र में अंकित निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें एवं प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।