मिड-डे मील बनाते समय आग से झुलसी रसोइया

Basic Wale news

त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। गौरी कंपोजिट विद्यालय में एमडीएम पकाते समय आग से रसोइया के पैर झुलस गए। सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग भड़की थी। अग्निशमन दस्ते ने स्कूल पहुंच कर आग को बुझाया।

बुधवार को गौरी गांव के कंपोजिट विद्यालय में रसोइया रामरानी, राजकुमारी व फूलमती एमडीएम में तहरी पकाने की तैयारी कर रही थी। गैस चूल्हा में माचिस जलाते ही पास रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे रामरानी का पैर झुलस गया। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने सिलेंडर की आग को बुझाया मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय में रखे अग्निशमन यंत्र मौके पर नहीं चले और बालू डालने से भी आग पर काबू नहीं पाया जा

सका। इसके चलते करीब पचास बच्चों को भोजन नहीं मिला प्रधानाध्यापक संतोष आनंद सिंह ने बताया कि गैस रिसाव होने पर आग लगी थी जिससे भोजन नहीं पकाया जा सका। बच्चों को दूध पिलाकर घर भेजा गया है।