बच्चे रटते रहे और मास्टर साहब सोते रहे

Basic Wale news

गंगापार:-परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की लापरवाही मंगलवार को सामने आई जब प्राथमिक विद्यालय रवनिया में अध्यापक सोते मिले। बच्चे स्वयं खड़े होकर राष्ट्रगान रटते रहे। इसका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया, हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

प्राथमिक विद्यालय रवनिया में आलोक सिंह बतौर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को वह कक्षा में रजिस्टर पर सिर रखकर सो रहे हैं और कुछ बच्चे उन्हीं के सामने स्कूल की दीवार को खरोच रहे हैं। अधिकतर बच्चे एक अध्यापक द्वारा पढ़ाए जा रहे राष्ट्रगान को तेजी-तेजी में कंठस्थ कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद परिषदीय विद्यालयों की अव्यवस्था और अध्यापकों की मनमानी सामने आने से लोग आक्रोशित हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान का कहना था कि लापरवाह अध्यापक के खिलाफ हरहाल मे कार्रवाई की जाएगी।