शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, छात्र के कान का फटा पर्दा

Basic Wale news

प्रयागराज

ब्वॉयज हाईस्कूल में दूसरी कक्षा में बैठने से नाराज शिक्षक ने छात्र को इस कदर थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। मामले में स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर ब्रुश डेकॉन के खिलाफ जांच कमेटी बना दी है। साथ ही रिपोर्ट आने तक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। 

ब्वॉयज हाई स्कूल में छठवीं का एक छात्र बुधवार को आठवीं की कक्षा में बैठ गया था। इसकी जानकारी जब शिक्षक को हुई तो नाराज हो गए। आरोप है कि इसी बात पर शिक्षक ने छात्र को पीटा। इससे छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र घर पहुंचा तो उसने यह जानकारी परिजनों को दी। छात्र के डॉक्टर पिता उसे इलाज के लिए ले गए। वहां पता चला कि पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया है।इसके बाद मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी गई। स्कूल की एकेडमिक सुपरवाइजर सीबी लयूक के मुताबिक, घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने तक आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है।