देरी से आने पर शिक्षक ने डंडा लेकर छात्रों को दौड़ाया

Basic Wale news

रिठौरा, । टेंपो खराब होने के कारण शनिवार को कॉलेज लेट पहुंचे छात्रों को शिक्षक ने स्कूल में नहीं प्रवेश नहीं दिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक ने उन्हें डंडा लेकर दौड़ाया। वहीं, प्रिंसिपल ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही। जबकि डीआईओएस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिठौरा, मुंडिया अहमदनगर, नवदिया, बिचपुरी सहित कई गांवों के छात्र मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। वे साइकिल, टेपों, ऑटो आदि के माध्यम से कॉलेज जाते हैं। कॉलेज प्रबंधन के नियमानुसार सात बजकर 20 मिनट के बाद आने वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को कई छात्र टेंपो खराब होने के कारण देरी से पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के गेट पर खड़े शिक्षक राजेश कुमार ने उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया। छात्रों ने काफी मिन्नतें भी कीं, लेकिन शिक्षक नहीं माना। उल्टा डंडा लेकर दौड़ा दिया। छात्रों का कहना है कि वे गेट से हटकर सड़क किनारे खड़े हो गए तो शिक्षक वहां स्कूटी से आया और भगा दिया। इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार सक्सेना का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमारू प्रधान का कहना है कि जांच कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।