डीआईओएस से वेतन दिलाने की मांग

Basic Wale news

सुल्तानपुर 50 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों की तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसी मुद्दे पर बृहस्पतिवार को शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की और सभी का वेतन जारी करने की मांग की।

जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह से माध्यमिक शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक और कर्मचारी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट के प्रदेश मंत्री डॉ. अजय सिंह ने कहा कि कुछ जनपदों में जून माह का वेतन तदर्थ शिक्षकों

के साथ जारी हुआ है। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रधानाचार्य परिषद के

जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रताप सिंह, पांडेय गुट के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला मंत्री अरविंद सिंह के साथ शिक्षक मौजूद थे।