इस जनपद में लापरवाही बरतने पर दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

Basic Wale news

बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने शनिवार को सहसवान और उझानी क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए ने स्कूलों की दशा सुधारने में लापरवाही बरतने पर दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। बा स्कूल के चौकीदार की संविदा समाप्ति के लिये डीसी को निर्देश दिये हैं।

बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को निरीक्षण के दौरान उझानी के गंगोरा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं मिली। यही स्थिति सहसवान के खंदक प्राथमिक स्कूल की थी। बीएसए ने गंगोरा एवं खंदक के प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया। बा स्कूल सहसवान के चौकीदार गायब मिलने पर संविदा समाप्त करने के निर्देश डीसी को दिये हैं। बीएसए ने बीआरसी सहसवान का भी निरीक्षण किया। जहां एआरएपी को जरूरी दिशा निर्देश दिये।