पीईटी में ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र का कोड लिखना होगा अनिवार्य

Basic Wale news

लखनऊ। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के कर्मियों की भर्ती के लिए 15-16 अक्तूबर को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में प्रश्नपत्र पर सीरीज प्रकाशित नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर प्रश्न कोड में दिया गया नंबर भरना होगा। आयोग ने परीक्षा में नकल पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है। ■

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक 15-16 अक्तूबर को चार पालियों में पीईटी का आयोजन किया गया है। सभी 75 जिलों में 1899 परीक्षा केंद्रों पर 37,58,209 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को बड़ी सावधानी के साथ ओएमआर शीट पर प्रश्न पत्र का कोड नंबर भरना होगा। ओएमआर शीट की जांच उसी कोड की डिकोडिंग के आधार पर की जाएगी। उसी के आधार पर परिणाम जारी होगा।

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने हाल ही में लेखपाल भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह से पुछताछ में प्रश्न पत्र पर सीरीज के आधार पर नकल के खुलासे के बाद यह अब सीरीज की जगह कोड लिखने का निर्णय किया है। प्रश्न पत्र पर 8 से 9 सीरीज का कोड होने से प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनी रहेगी। ब्यूरो