फतेहपुर, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में बेसिक दक्षताओं में वृद्धि के लिए ज्ञान का पिटारा किट लांच हो गई है। सोमवार को विकास भवन परिसर से सीडीओ सत्य प्रकाश द्वारा किट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एजुकेट गर्ल्स संस्था की ओर से आयोजित ज्ञान का पिटारा कार्यक्रम बच्चों की बेसिक दक्षताओं में वृद्धि के लिए शुरू किया जा रहा है। जिले के सभी ब्लॉक से चिन्हित 316 विद्यालयों को इसके लिए चयनित किया गया है। जिसमें बच्चों को परिवेश से जोड़ते हुए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर इसको संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम विकास भवन में किया गया, जिसके बाद सीडीओ ने किट को देखकर सराहना की। इस कार्य को शुरू करने के लिए संस्था की पहल की भी सराहना की गई। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी विद्यालयों में किट का विधिवत प्रयोग कराया जाएगा। इस मौके पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा डॉ. विवेक शुक्ल, संस्था के जिला प्रोग्राम ऑफिसर नूरिश परवीन, नीलम कंवर, गुलिस्तां खान, राकेश रंजन आदि मौजूद रहे।