लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में मिले फर्जी शिक्षकों व कर्मचारियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर प्रशासन की तीन सदस्यीय समिति से भी कार्रवाई कराएं। उन्होंने जिलों से 30 सितंबर तक कार्रवाई का ब्योरा देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि आगरा विवि से जुड़े प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी में कार्रवाई कराएं