स्कूल से गायब रहते हैं शिक्षक, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

Basic Wale news

बरेली। बेसिक स्कूलों से शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं। आए दिन विभाग की और से होने वाले औचक निरीक्षणों में भी इसकी पुष्टि होती है कि शिक्षक हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। बुधवार को कई स्कूलों में शिक्षकों के गायब रहने की शिकायत मिलने पर बीएसए विनय कुमार ने जांच के आदेश दिए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार से बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मेवा ज्वालापुर, रमपुरा और खुर्रमपुर समेत कई स्कूलों में सहायक अध्यापकों के गायब रहने या समय पर स्कूल न पहुंचने की शिकायत की गई। बताया गया कि शिक्षक अपनी सुविधा के हिसाब से स्कूल आते हैं और हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। बीएसए ने बताया कि इन स्कूलों की पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। जांच के आदेश दिए गए हैं। शिकायत सही मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को जाएगी।