भारत ने 5G के दौर में कदम रख लिया है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का एक ऐसा प्राइमरी स्कूल है, जहां के बच्चे 5G से भी तेज नजर आते हैं. इस प्राइमरी स्कूल के बच्चे महज 15 सेकेंड में ही आपको पूरे भारत का भौगोलिक ज्ञान कराने में सक्षम हैं. इस स्कूल की चर्चा पूरे पीलीभीत क्षेत्र में हो रही है.
आप 15 सेकंड में क्या पूरे भारत के राज्य और राज्यों की राजधानियों के नाम गिना सकते हैं…नहीं न, लेकिन पीलीभीत के इस मॉडल प्राथमिक स्कूल के बच्चे 15 सेकंड में न सिर्फ आपको भारत के 28 राज्यों के नाम गिना देंगे बल्कि उनकी राजधानी भी साथ में बता देंगे। यह स्कूल बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के बकैनिया गांव में है।
हिंदी अल्फाबेट पैटर्न की मदद से करवाया याद
स्कूल में 148 बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षक राजवीर ने बताया, “हिंदी अल्फाबेट पैटर्न की मदद से बच्चे राज्यों के नाम याद कर पाए हैं। हम लोग हिंदी अक्षरों के क्रम की मदद से राज्यों के नाम लिखते थे। उसके बाद बच्चों को वो 2 दिन तक याद करवाते थे।
जैसे अ से हम लोगों ने असम और आंध्र प्रदेश का नाम लिख लिया। उसके बाद बच्चों को उसे याद करवाया। फिर हमने राज्य के नाम के नीचे उसकी राजधानी भी लिख दी। फिर उसको भी याद करवाया। ऐसा करते-करते हम लोगों ने बच्चों को सारे राज्य और राजधानी याद कर दिए।”
बच्चों को हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ाएंगे
टीचर राजवीर सिंह ने बताया, “आज हम लोगों के स्कूल के बच्चे गूगल से भी ज्यादा तेजी से राज्यों के नाम बता देते हैं। इसके पीछे उनकी और हमारी कड़ी मेहनत है। हम लोगों ने 4 सालों में अपना यह लक्ष्य पूरा किया है। 4 साल से हम लोग बच्चों को यह याद करवा रहे हैं। ऐसे ही अपने प्रयास जारी रखकर हम लोग अपने बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा देंगे।”
अब यूपी के 75 जिलों के नाम याद कर रहे हैं बच्चे
4 शिक्षकों ने बच्चों को सारे राज्य और राजधानियों के नाम याद करवाए हैं। अब स्कूल के बच्चे यूपी के 75 जिलों को याद करने में लगे हैं। कुछ बच्चों को जिले के नाम याद भी हो गए हैं। बच्चों को यूपी के सभी मंत्री और अपने जिले के विधायकों के नाम भी याद हैं।
बच्चों को पीएम-सीएम और मंत्रियों के नाम भी याद
शिक्षक राजवीर ने इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर देखता हूं कि सरकारी स्कूल के बच्चे राज्य, राजधानी, मैथ, इंग्लिश समेत कई सारे सवालों के जवाब नहीं दे पाते थे। मैं अपने स्कूल की तस्वीर बदलना चाहता था, इसलिए बच्चों को ऐसा तैयार किया। मेरे स्कूल के बच्चों को राज्य-राजधानी ही नहीं मंत्रियों, सीएम, पीएम से लेकर इंग्लिश पोयम, मैथ के टेबल भी याद हैं।
स्कूल के छात्रों ने सुनाए 12 सेकंड में सारे राज्य
स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा शिवानी ने 12 सेकंड में सारे राज्यों और राजधानियों का नाम बता दिया। शिवानी का कहना है कि वह सारे नाम लिखकर भी दिखा सकती है। वहीं कक्षा 4 के छात्र आयुष ने 15 सेकंड में सारे राज्यों के नाम बता दिए। ऐसे ही स्कूल के सारे छात्रों को सारे राज्यों के नाम याद हैं।
6 साल पहले स्कूल की हालत थी बहुत खराब
शिक्षक राजवीर ने यह भी बताया, “जब 6 साल पहले मैं यहां आया था, तब यहां की व्यवस्था बहुत खराब थी। स्कूल में रजिस्टर पर बच्चों का नाम लिखा जरूर था, लेकिन 10-12 बच्चे ही स्कूल आते थे। वो भी कुछ देर बाद चले जाते थे। धीरे-धीरे मैंने और मेरी टीम ने स्कूल की व्यवस्थाएं ठीक की। हम लोगों ने सरकारी बजट का इंतजार नहीं किया। खुद की सैलरी से पैसे जमा करके स्कूल को सजाया।”
स्कूल के अंदर पोस्टर लगवाए, पेंट करवाया
स्कूल के अंदर बच्चों के आकर्षण के लिए पोस्टर लगाए। खेलने का सामान मंगवाया। स्कूल के अंदर पेंट करवाया। उसके बाद गांव जाकर हम लोग बच्चों को बुलाते थे। बच्चे के साथ खेलते थे। उन्होंने पढ़ाई के साथ मस्ती भी करवाते थे। आज स्कूल में 148 बच्चे आते हैं। हमारा लक्ष्य है हम इसको और आगे ले जाएं।