ताला तोड़कर विद्यालय से उठा ले गए सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर

Basic Wale news

सुरेरी प्राथमिक विद्यालय भदखिन में चोरी की घटनाओं से शिक्षकों में  रोष है। शनिवार की रात में ताला तोड़कर चोर सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर, पंखे, झंडे का पोल आदि उठा ले गए।

विद्यालय प्रबंधन ने घटना की जानकारी सुरेरी पुलिस को दी। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। चोरी के इस मामेल की प्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।