गौतमबुद्धनगर।जनपद में भारी वर्षा के अलर्ट को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड स्कूलों में अवकाश किया घोषित।
जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के निर्देशों के अनुपालन में 10 अक्टूबर को भारी वर्षा के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कक्षा एक से कक्षा 12 तक की समस्त बोर्ड के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूल संचालकों का आह्वान किया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सभी बोर्ड के समस्त सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा।