नई दिल्ली। बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को सोवा वायरस से बचने की अपील की है। इसने सोशल मीडिया पर कहा कि सोवा नाम के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इससे बैंक खाता खाली हो सकता है यह वायरस ग्राहकों की निजी जानकारियां चुरा लेता है। यह मोबाइल बैंकिंग को ही निशाना बना रहा है। एसबीआई के एप को आधिकारिक स्टोर से ही इंस्टॉल करें।
■ इसका सबसे पहले पता जुलाई में चला था। इस समय इसका पांचवां संस्करण आ गया है। पहले यह अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे देशों में ज्यादा सक्रिय था। इससे पहले इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉस टीम (सीईआरटी) ने भी भारतीय बैंकिंग ग्राहकों को सावधान किया था। यह लॉगइन के समय ही पासवर्ड, नाम, कुकीज चोरी कर लेता है।