दस साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना आवश्यक

Basic Wale news

जिन लोगों का आधार 10 साल पुराना है, उन्हें अपने दस्तावेज फिर से अपडेट कराने होंगे। जिन लोगों ने अपने आधार इन दस सालों के भीतर अपडेट कराए हैं, उन्हें इसकी जरूरत नहीं होगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा, आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है, इसके लिए व्यक्तिगत नवीनतम विवरण के साथ आधार डाटा को अपडेट कराना होगा ताकि आधार सत्यापन में असुविधा न हो। मालूम हो कि केंद्र एवं राज्य की करीब एक हजार योजनाओं में आधार जरूरी है। आधार को ऑनलाइन के साथ केंद्र पर जाकर भी अपडेट करा सकेंगे। ऑनलाइन के लिए 25 जबकि केंद्र पर जाकर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।