बीएड दूसरे चरण में च्वाइस फिलिंग का आखिरी मौका आज

Basic Wale news

बरेली, बीएड के दूसरे चरण में कॉलेज च्वाइस फिलिंग का अभ्यर्थियों के पास शुक्रवार को आखिरी अवसर होगा। 15 अक्टूबर को अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगी। 15 अक्टूबर से ही तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।

दूसरे चरण की काउंसलिंग में 75001 से दो लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को मौका मिला था। पहले चरण के छूटे हुए अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले सकते थे। शुक्रवार को कॉलेज चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन होगा। शनिवार को सीट अलॉटमेंट के साथ तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगाी। तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से साढ़े तीन लाख रैंक तक के अभ्यर्थी भाग लेंगे।