बच्चों की हाजिरी के आधार पर ही मिलेगा मानदेय: महानिदेशक

Basic Wale news

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अब छात्राओं की 90 फीसदी हाजिरी के बाद ही शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। वहीं भोजन मद का बजट भी इसी आधार पर दिया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने गुरुवार को इस संबंध में 10 बिन्दुओं को जारी करते हुए कहा है कि यदि इनका शत-प्रतिशत पालन नहीं किया गया तो जिला समन्वयक – बालिका और वार्डन दोनों का नवम्बर महीने का वेतन रोक दिया जाएगा।

इसके लिए प्रेरणा एप को अपडेट कर दिया गया है। शत-प्रतिशत नामांकन के साथ 90 फीसदी हाजिरी, कक्षा 6 से 8 तक की निपुण तालिका स्कूलों में चस्पा किया जाना, केजीबीवी में स्टेशनरी, इंटरनेट, आईआईटी द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यूरॉसिटी बॉक्स का उपयोग, खान एकेडमी के सहयोग से गणित विषय पर प्रति छात्रा औसतन 40 मिनट का अभ्यास के साथ सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इन 10 घटकों पर खरे न उतरने वाले केजीबीवी के वार्डन और जिला समन्वयक बालिका का नवम्बर का वेतन रोके जाने के साथ ही बीएसए व सहायक वित्त व लेखाधिकारी की संलिप्तता मानते हुए संबंधित के खिलाफ विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में 745 केजीबीवी हैं और इनमें से 50 फीसदी में अब कक्षा 9 से 12 तक की भी कक्षाएं चल रही हैं।