उत्तर प्रदेश में दो विश्वस्तरीय नए शिक्षण संस्थान बनेंगे

Basic Wale news

लखनऊ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के साथ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा दो नए विश्व स्तरीय संस्थान बनाने से संबंधित प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की।

एकेटीयू के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने राज्यपाल को अवगत कराया कि एक संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड बायोइंजीनियरिंग एजूकेशन एंड रिसर्च तथा दूसरा इंटरनेशनल स्कूल आफ इन्वायरमेंट प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के नाम से जाना जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि दोनों संस्थाओं की प्रदेश में बहुत जरूरत है। इन क्षेत्रों में कार्य शुरू करने से पहले अध्ययन करके एक अनुकूल इको सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए।