महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को दिए निर्देश, निलंबित शिक्षकों के प्रकरणों की शीघ्र जांच करें

Basic Wale news

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निलंबित परिषदीय शिक्षकों प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी बीएसए को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि  प्रदेश में 615 शिक्षक निलंबित हैं। इन शिक्षकों के प्रकरणों की जांच में देरी ठीक नहीं है। ज्यादा समय तक शिक्षकों का निलंबन विभाग और खुद शिक्षक के लिए अहितकर है।

उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि जिन जांच अधिकारियों से आख्या प्राप्त नहीं हुई है, उनसे 15 दिन के अंदर जांच आख्या प्राप्त कर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनिस्तारित निलंबन प्रकरणों के संबंध में सूचना भी उपलब्ध कराने को कहा है।