पदोन्नति के लिए आयोग को 31 अक्टूबर तक भेजें प्रस्ताव

Basic Wale news

लखनऊ : शासन ने सभी विभागों को निर्देश दिया हैं कि पदोन्नति कोटे की ऐसी रिक्तियां जिन पर प्रमोशन की कार्यवाही लोक सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराई जानी हैं और इस बारे में भर्ती प्रस्ताव आयोग को अभी तक नहीं भेजे गए हैं, उन पदों पर चयन लिए आयोग को भर्ती प्रस्ताव 31 अक्टूबर तक भेज दिया जाए। 

कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि शासन ने पदोन्नति कोटे की पदों/रिक्तियों के सापेक्ष प्रमोशन के लिए चयन की कार्यवाही शासन स्तर पर 15 अक्टूबर और विभागाध्यक्ष स्तर पर 31 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था।