खंड स्तरीय स्पर्धा फतह किए बिन जिला जीतने भेजा दिया गया

Basic Wale news

गंगापार,

शिक्षण सत्र 2022-23 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रतापपुर में आयोजन के जिम्मेदार लोगों के ‘खेल’ का शिकार हो गई। शंकुल (न्याय पंचायत) स्तर पर यह स्पर्धा तो हुई किंतु ब्लॉक स्तर अर्थात खंड स्तर पर इस प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किए बिना ही बीईओ ने यहां जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए एक स्कूल को अंदरखाने से नामित कर प्रतिभाग करा दिया। ऐसा किस नियम और शासनादेश के तहत हुआ इसपर खंड शिक्षा अधिकारी अब गोलमटोल जवाब दे रहे हैं। फिलहाल इस कृत्य से महीनों की तैयारी पर पानी फिरा देख होनहार और उनके शिक्षक मायूस हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक के 28 मई, 2022 के आदेश के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 25 जून के जारी आदेश का हवाला देकर बीईओ कार्यालय ने 4 अगस्त को प्रतापपुर विकास खंड के परिषदीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल, ब्यायाम शिक्षक एवं खेल अनुदेशक को समयान्तर्गत आयोजन कराने को कहा गया था। जिसमें तिथिवार 8 अगस्त को मुहीउद्दीनपुर, 10 को सरायममरेज, 11 को वारी, 13 को नेदुला, 16 को जंघई, 17 को अनुआं, 18 को सोरों, 19 को बीबीपुर, 20 को बरेस्ताकला व 21 अगस्त को आराखुर्द की संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं सुनिश्चित थीं। बरसात के चलते मुहीउद्दीनपुर व अनुआं में यह आयोजन नहीं हुआ।