लखनऊ। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में एकता दौड़ आयोजित होगी। यह दौड़ सुबह 7 से 8 बजे के बीच कराई जाएगी।
इसके साथ ही भारत को एकजुट करने में सरदार पटेल के योगदान पर भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने और सरदार पटेल को समर्पित प्रार्थना सभाओं का आयोजन कराने के भी निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से जारी निर्देशों के क्रम में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के डीआईओएस, बीएसए व मंडल स्तर के अधिकारियों को आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।