कार्यवाही : विशेष निरीक्षण अभियान में 20,696 परिषदीय शिक्षकों पर कार्रवाई

Basic Wale news

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन का जायजा लेने के लिए 18 जुलाई से 20 अक्तूबर के बीच चलाए गए विशेष निरीक्षण अभियान में अब तक 20,696 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। अभी 3805 विद्यालयों का निरीक्षण होना बाकी है। इसी को देखते हुए प्रदेश के दूरस्थ ब्लॉक के विद्यालयों में 1 से 30 नवंबर तक विशेष निरीक्षण अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया है कि जिन कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, उनके संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि यह कार्रवाई उनके शोषण का आधार न बनी रहे। इस निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना है। सभी प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए उन्होंने 30 नवंबर तक का समय दिया है। साथ ही रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय व मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को भेजने के लिए कहा है।